एनटीन्यूज़, काशीपुर: काशीपुर में स्थित एक फैक्टरी में हेल्पर के पद पर कार्य यूपी के जिला बिजनौर के अफजलगढ़ में रहने वाले युवक पर युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने तथा उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली काशीपुर में तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ठाकुरद्वारा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ठाकुरद्वारा क्षेत्र जिला मुरादाबाद की निवासी है तथा विगत दो वर्षों से महुआखेडगंज, काशीपुर में स्थित एक फैक्टरी में हेल्पर के पद पर कार्य करती थी। उसकी एक सहपाठी दो साल पहले उसकी मुलाकात शादाब मलिक पुत्र नामालूम निवासी मस्जिद वाली गली, अफजलगढ़ जिला बिजनौर के साथ करवाई थी। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया और शादाब मलिक ने उसे निकाह करने का झांसा देकर एक वर्ष पूर्व उसके साथ शारीरिक सबंध बनाये और कहा कि हम शादी कर लेंगे।
शादाब मलिक ने युवती को काशीपुर में एक कमरा दिला दिया और उसे पत्नी पत्नी की तरह रखने लगा। जब युवती ने कहा कि तुम मुझसे शादी कर लो तो वह टालमटोल करने लगा।
शादाब मलिक ने मोबाईल से युवती की अश्लील वीडियो भी बना रखी है तथा उस अश्लील वीडियो को मीडिया में अपलोड करने की धमकी दे रहा है और उसके साथ शादी करने से मना कर रहा है। 17 अगस्त को शादाब मलिक उसके कमरे पर आया और उसके साथ लड़ाई झगड़ा कर उसका मोबाईल छीन कर ले गया, जिसमें शादाब मलिक के साथ हुये सम्बन्धों के फोटो व मैसेज आदि हैं।
इसके बाद जब युवती ने दूसरे मोबाईल नम्बर से शादाब मलिक को फोन किया तो वह युवती को गन्दी गन्दी गालियां देने लगा और कहने लगा कि मैंने तेरे साथ बलात्कार किया है। अब मैं तेरे साथ शादी नहीं करूंगा। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 323, 376, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।


More Stories
आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार