उत्तराखंड: आज राज्य के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के 4759 नये मामले सामने आए है।
वहीं चिंताजनक बात यह है कि राज्य में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है कल जहां 8 कोरोना मरीजों की मौत हुई वहीं आज फिर 7 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।
शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4759 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 1802 ,हरिद्वार से 607 , नैनीताल जिले से 565, उधमसिंह नगर से 395 , पौडी से 259, टिहरी से 108, चंपावत से 112, पिथौरागढ़ से 176, अल्मोड़ा 143, बागेश्वर से 120, चमोली से 243 , रुद्रप्रयाग से 159, उत्तरकाशी से 70 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
वहीं राज्य में आज 07 कोरोना मरीजों की मौत हुई जिनमें एम्स ऋषिकेश में एक, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में एक, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में चार तथा सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।