Wednesday, October 15, 2025

समाचार

उत्तराखंड: राज्य में आये 29 नए कोरोना संक्रमित, हरिद्वार में आये सबसे ज्यादा

एनटीन्यूज़ : राज्य में आज कोरोना के कुल 29 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344632 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 30 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330858 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 29 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

जिनमें देहरादून जिले से 07 ,हरिद्वार से 09 , नैनीताल जिले से 06, पौडी से 01, पिथौरागढ़ से 06  सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344632 मरीजों में से 330858 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6188 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7415 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 168 है। इधर रिकवरी रेट 96.01 प्रतिशत पहुंच गया है।

वहीं कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में संक्रमितों की संख्या 11 बतायी गयी है.

 

About The Author