भारत स्काउट्स गाइड्स उत्तराखंड का सातवाँ रोवर्स रैंजर्स बेसिक व एडवांस एडवांस प्रशिक्षण प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र भोपालपानी में 1-7 मई 2025 में होने जा रहा है जिसके लिए दो बार पत्र जारी किया गया ।
बता दें कि गढ़वाल के सात ज़िलों में से सभी ज़िलों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोफ़ेसर आ रहे हैं लेकिन कुमाऊं मंडल के छह ज़िलों में से मात्र 5 ज़िलों से प्रोफ़ेसर प्रशिक्षण के लिए पधार रहे है ।
पिथौरागढ़ ज़िले से कोई भी शिक्षक इस ट्रेनिंग को प्राप्त करने के लिए नहीं आ रहा है ।
प्रोफ़ेसर सतेंद्र कुमार, स्टेट कोआर्डिनेटर व लीडर ऑफ़ द कोर्स रोवर बेसिक व एडवांस, ने बताया कि किन किन ज़िलों से कौन प्रोफ़ेसर प्रशिक्षण के लिए आ रहे हैं उनके नाम निम्न प्रकार है
डॉ० आबिदा, राजकीय महाविद्यालय चुडीयाला, हरिद्वार, डॉ० अराधना राठौर, राजकीय महाविद्यालय चीनीयालीशोढ, उत्तरकाशी, डॉ० पारुल भारद्वाज, रानीखेत, अल्मोड़ा, प्रीति शाहा, चोखुंटिया, अल्मोड़ा, डॉ० संगीता रावत, डोईवाला, देहरादून, डॉ० शीतल देसवाल, कर्णप्रयाग, चमोली, डॉ० सुनीता मेहता, उत्तरकाशी, डॉ० तब्बसुम जहान, पुरोला, उत्तरकाशी, डॉ० विद्या कुमारी, हल्द्वानी, नैनीताल, प्रीति, उफरेखाल, पौड़ी गढ़वाल, डॉ० नीलम, थतयूड, टिहरी गढ़वाल, डॉ० किरन बाली, देवीधुरा, चम्पावत, डॉ० शालिनी पाठक, कपकोट, बागेश्वर, डॉ० रेणु देवी, खानपुर, हरिद्वार, प्रियंका, देहरादून, डॉ० पुष्पा रानी, तलवाडी, चमोली, डॉ० रजनी शर्मा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, डॉ० अनिल कुमार, मरगुबपुर, हरिद्वार, डॉ० हरीश चंद रतूड़ी, कर्णप्रयाग, चमोली, डॉ० प्रभाकर त्यागी, चोखुटिया, अल्मोड़ा, डॉ० उमेश त्यागी, बीथीयानी, पौड़ी गढ़वाल, यशवंत सिंह पवार, चीनीयालीसोढ, उत्तरकाशी, नरेंद्र कुमार जागीर, उत्तरकाशी, डॉ०अरुण कुमार, उफरेखाल, पौड़ी गढ़वाल, डॉ० आशीष नौटियाल, बढ़कोट, उत्तरकाशी, परमजीत कुमार, अगस्त्यमुनि, रूद्रप्रयाग, मिस्टर विजयकुमार, कपकोट, बागेश्वर, मिस्टर भगवती टम्टा, कपकोट, बागेश्वर, डॉ० दीपक चंद्र, कपकोट, बागेश्वर, डॉ० अखिल गुप्ता, थतयूड, टिहरी गढ़वाल आदि 30 प्रोफ़ेसर्स ने आवेदन किया है ।
इनमें से बेसिक रोवर स्काउट लीडर में 13 व बेसिक रेंजर गाइड लीडर में 13 तथा एडवांस रेंजर के लिए 4 और एडवांस रोवर के लिए किसी ने भी अप्लाई नहीं किया है ।
लीडर ऑफ़ दी कोर्स – बेसिक अडवांस रोवर प्रोफ़ेसर सत्येंद्र कुमार ने बताया प्रदेश में इतने कॉलेजों में इतने शिक्षक कार्यरत हैं लेकिन उनकी उदासीनता देखकर ऐसा लगता है कि यह आंदोलन जल्द ही अपने चहुंमुखी विकास से डिरेल हो जाएगा ।
राज्य मे रोवर्स सैक्सन के पहले लिडर ट्रेनर प्रोफ़ेसर सत्येंद्र कुमार, अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष, राजकीय आदर्श महाविद्यालय मीठीबेरी में कार्यरत हैं।
प्रो सत्येन्द्र ने बताया कि इस कोर्स को अशिष्ट करने के लिए स्टाफ़ रूप में डॉ० जगमोहन नेगी, राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर, डॉ० अखिलेश्रर द्विवेदी, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, डॉ० विनोद कुमार, रा महाविद्यालय डाकपत्थर, मिस्टर मंगलसिंह गढ़वाल, देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज, श्रीमती गायत्री साहू, देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज, एडवोकेट वीरेंद्र नेगी, डॉ० नीतू बलोनी, राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर आदि शामिल हो रहे हैं।