नवल टाइम्स न्यूज़:  राजकीय महाविद्यालय कमांद टिहरी गढ़वाल 9 नवंबर 2024 को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ गोरी सेवक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के एकदिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवियों को उत्तराखंड राज्य की स्थापना कैसे हुई और वर्तमान में राज्य कैसे प्रगति के मार्ग पर चल रहा है।

प्राचार्य महोदय द्वारा भी स्वयंसेवियों को उत्तराखंड राज्य उपलब्धियां के बारे में अवगत कराया गया कि उत्तराखंड राज्य में पहला राज्य है जिसने नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला पहला राज्य है।

राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों व रोवर रेंजर के द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा अमृत वाटिका की निराई गुड़ाई की गई व प्लास्टिक का निस्तारण किया गया।

प्राचार्य महोदय द्वारा रोवर रेंजर समागम 2024 लोहाघाट चंपावत में प्रतिभाग करने वाले रेंजर को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया और प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं भी दी गई।

अवसर पर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ शेफाली शुक्ला, डॉ दीपक राणा, दो बिना रानी, डॉक्टर प्रवीन, डॉक्टर शीशपाल सिंह, श्री सोहन सिंह एवं श्री संजय बधानी, कुलदीप सिंह, श्रीमती प्रभादेवी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।


About The Author