Thursday, October 16, 2025

समाचार

उत्तराखंड रोडवेज की बसें भूपतवाला क्षेत्र में दूधाधारी आश्रम के पास राठी चौक से होकर जाएंगी

Img 20240310 Wa0030

हरिद्वार: रोडवेज बसों का संचालन लिंक रोड दूधाधारी आश्रम के पास राठी चौक से से होगा।

भाजपा के मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने बताया कि दूधाधारी फ्लाईओवर बनने के बाद ट्रैफिक फ्लाई ओर से जाने लगा जबकि खड़खड़ी भूपतवाला क्षेत्र के लोग दूधाधारी के समीप राठी चौक से रोडवेज की बस पकड़ते थे, उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी।

स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी के कारण भाजपा के मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने हरिद्वार के सहायक प्रबंधक को पत्र लिखा था और विधायक मदन कौशिक से अनुरोध किया था।

जिस पर संज्ञान लेते हुए रोडवेज महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने सभी डीपो महा प्रबंध को को पत्र लिखकर निर्देश दिया है की बसों का संचालन पूर्व की भांति राठी चौक से ही हो।

इस आदेश के आने पर मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर मीडिया प्रभारी विकल राठी मंडल महामंत्री विकी आडवाणी,दिपांशु विद्यार्थी, देवेश ममगई बलकेश राजोरिया, ललित कुमार मनोज सिरोही अनुज कोठियाल शिवम मिश्रा राम प्रसाद केतन सहगल करुण मदन आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रोडवेज महाप्रबंधक और हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया।

Img 20240310 Wa0030

About The Author