October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव: इन दो सीटों पर सबसे पहले आएंगे परिणाम, जबकि देर से घोषित होगें इन दो सीटों के परिणाम….

Img 20240601 125243

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव: इन दो सीटों पर सबसे पहले आएंगे परिणाम, जबकि देरी से आएंगे इन दो सीटों के परिणाम….

देहरादून। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे, निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल 334 टेबल पर ईवीएम से काउंटिंग होगी। जबकि पोस्टल बैलेट की जिम्मेदारी संभालने के लिए 884 टेबल लगेंगे, जिनमें प्रत्येक पर एक एआरओ तैनात होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के मुताबिक लोकसभा चुनाव की मतगणना चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। बदली परिस्थितियों और पोस्टल बैलेट के कारण सबसे पहले टिहरी और नैनीताल लोकसभा सीट का परिणाम आ जाएगा। गढ़वाल और अल्मोड़ा का परिणाम पोस्टल बैलेट की गिनती की वजह से और हरिद्वार लोकसभा का परिणाम राउंड बढ़ाने की वजह से देर से आएगा। 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी, जबकि साढ़े आठ बजे से ईवीएम की काउंटिंग भी शुरू हो जाएगी। बताया, टिहरी और नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा में पोस्टल बैलेट कम होने की वजह से सबसे पहले दोपहर एक से दो बजे के बीच इनका परिणाम आ जाएगा। हरिद्वार लोकसभा मतगणना में कक्ष छोटे होने की वजह से टेबल कम लगी हैं। इसके चलते मतगणना के राउंड करीब 22 तक होंगे। ऐसे में इस सीट का परिणाम भी थोड़ा देरी से आएगा। वहीं, अल्मोड़ा और गढ़वाल लोकसभा में सबसे ज्यादा पोस्टल बैलेट हैं, जिनकी गिनती में समय लगेगा। माना जा रहा कि इन दोनों सीटों का परिणाम शाम चार बजे तक आ जाएगा। प्रदेश में करीब एक लाख पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं, तो ईवीएम के जरिए 58 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है।

About The Author