एनटीन्यूज़: कुछ लोगों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक विवाह समारोह में आया हुआ था, वहीं इस पूरा मामले को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। रूद्रपुर पुलिस और एसओजी टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार विवाह समारोह में आए रामपुर के एक युवक की कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक बीती रात यूपी से एक बारात रूद्रपुर आहूजा धर्मशाला आई हुई थी। संजय पाल निवासी मिलक रामपुर अपने भाई और बहनोई के साथ शादी समारोह में पहुंचा हुआ था। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर देर रात कुछ लोगों से संजय पाल का विवाद हो गया। जिसके बाद युवकों ने संजय पाल पर हमला कर दिया। साथ ही चाकू से उस पर कई वार कर हत्या कर फरार हो गए।
घटना से विवाह कार्यक्रम में पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर और एसएसआई सतीश चंद कापड़ी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया हत्या पुरानी रंजिश को लेकर हुई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


More Stories
लोक निर्माण विभाग का अमीन, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
अधिशासी अभियंता की गैरमौजूदगी पर भड़की कांग्रेस, लम्बे इंतजार के बाद सौंपा ज्ञापन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान- गृह मंत्री अमित शाह