एनटीन्यूज़:  उत्तराखंड में आठ जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या इकाई में रही है। प्रदेशभर में कोरोना के 20 नए मामले मिले हैं। वहीं, 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 19,083 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 19,063 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

हरिद्वार और चमोली में सबसे अधिक चार-चार लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा व चंपावत में तीन-तीन, बागेश्वर व नैनीताल में दो-दो, देहरादून व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पांच जिलों पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन लाख 43 हजार 187 मामले आए हैं। इनमें से तीन लाख 29 हजार 415 (95.99 फीसद) लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 319 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमित 7389 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पिछले कुछ वक्त से टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आई है। शुक्रवार को भी प्रदेश में 1146 केंद्रों पर 67 हजार 748 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। हरिद्वार में सबसे अधिक 16 हजार 957 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगा है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 14,500, देहरादून में 10,500, अल्मोड़ा में 4,210 और नैनीताल में 4,181 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ।

 

About The Author