उत्तराखंड, 28-7-24 : जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग में रविवार देर सायं एक जंगली सुअर ने एक शिक्षक पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शिक्षक को सीएचसी पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकोडी निवासी रघुवीर सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी चौकोडी रविवार को उडियारी से लगे जंगल में जानवरों को चराने गये थे। देर शाम को घर को लौटते समय घर से कुछ दूरी पर अचानक जंगली सुअर ने उनपर हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचन मिलते ही परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल रघुवीर को सीएचसी बेरीनग पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक युवक वर्तमान में चौकोडी के एक पब्लिक स्कूल में शिक्षक थे। मृतक युवक का एक आठ वर्ष का लड़का है। घटना के बाद मृतक की पत्नी गीता बेसुध पड़ी है घर में वृद्ध माता पिता सदमे में है। युवक मूल रूप से डुगरी मुनस्यारी का रहने वाला है पिछले तीन दशकों से उडियारी बैंड के पास रहते हैं घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई ।
वही विभिन्न संगठनों ने स्वास्थ्य केंद्र में आकर शोक जताया है। इधर वन क्षेत्राधिकारी चंद्रा मेहरा ने बताया कि जानवर के हमले में शिक्षक की मौत की सूचना है, किस जानवर ने मारा इसकी जांच की जाएगी। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।