December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वाधान हरिद्वार में एक द्विवसीय प्रशिक्षण आयोजित

हरिद्वार: डा०आर०एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वाधान में विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में ग्राम्य विकास विभागान्तर्गत लोक सूचना अधिकारी (ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत विकास अधिकारी) एवं सहायक लोक सूचना अधिकारी (सहायक खण्ड विकास अधिकारियों) का एक द्विवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

जिसमें समस्त लोक सूचना अधिकारी/सहायक लोक सूचना अधिकारी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उदघाटन दिनांक 01.02.2025 को श्रीमती आकांक्षा कोण्डे मुख्य विकास अधिकारी, महोदया द्वारा करते हुये सभी प्रशिक्षार्थियों को सम्बोन्धित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान श्री के०एन०तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हरिद्वार, श्री वेद प्रकाश, जिला विकास अधिकारी, हरिद्वार एवं श्री अतुल प्रताप सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी, हरिद्वार उपस्थित रहे।

About The Author