December 2, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तीसरे दिन वित्तीय प्रबंधन के बारे मे दी जानकारी

Img 20240404 Wa0022

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ मे देवभूमि उद्यमिता योजना के बारह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का तृतीय दिवस असिस्टेंट प्रोफ़ेसर श्री विवेक वर्मा, ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून के द्वारा प्रतिभागियों को ऑनलाइन माध्यम से एक उद्धयम से सम्बंधित वित्तीय प्रबंधन के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की।

उन्होने प्रतिभागियों को बताया कि किसी उद्यम की शरुआत करने हेतु कैपिटल किस तरह प्रबंध किया जाता है तथा किस प्रकार तय करें की एक उद्यमी को कौन सा लोन चाहिए। उसके उपरांत उन्होंने प्रतिभागियों को अपने आईडिया पर आधारित बिज़नेस प्लान तैयार करना सिखाया।

इसके साथ ही उन्होने अपने व्याख्यान मे छात्रों को प्रॉफिट/लॉस,कैश फ्लो स्टेटमेंट और बैलेंस शीट क्या होता है और एक उद्यम के लिया इनका महत्व के विषय मे विस्तार से जानकारी दी।

अगले सत्र में श्री सिद्धार्थ रावत, प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा प्रतिभागियों को प्रॉफिट/लॉस,कैश फ्लो स्टेटमेंट और बैलेंस शीट किस प्रकार बनाया जाता है तथा इनके द्वारा अपने व्यवसाय का लेखा-जोखा रखना बताया गया।

उक्त प्रशिक्षण मे छात्रों ने बड़े उत्साह और लगन से प्रतिभाग किया I क्योकि इस पाठ्यक्रम से प्राप्त ज्ञान का उपयोग वह अपने जीवन में कर सकते हैं ।

कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ आराधना सिंह ने किया। कार्यक्रम मे श्री अलोक बिजल्वाण, श्री कुलदीप, श्री दीपक धर्मशक्तू, डॉ मनोज बीस्ट तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्रीमती विजयलक्ष्मी द्वारा विशेष सहयोग किया गया।

About The Author