December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभिषेक नंदन ने रिस्क फ़ैक्टर सपोर्ट सिस्टम पर रखे अपने विचार

राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर में उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण के सातवें कार्यदिवस का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर आज भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद से अभिषेक नंदन ने रिस्क फ़ैक्टर सपोर्ट सिस्टम पर अपने विचार साझा किया ।

इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को अलग अलग समूहों में बाँट कर ब्लॉक निर्माण गतिविधि से समूह में कार्य करने की भावना और उसके महत्व से प्रशिक्षार्थियों को परिचय कराया। प्रशिक्षार्थियों ने इस गतिविधि के माध्यम से उद्यमिता में सामूहिक नेतृत्व, परस्पर विश्वास और समूह निर्माण को सीखा ।

आज के कार्यक्रम में सफल उद्यमी से मुलाक़ात सत्र में सितारगंज में सफल स्टार्टअप ‘ केतली कैफ़े’ का संचालन कर रहे उद्यमी श्री अंजन मंडल ने अपनी उद्यम् यात्रा को प्रशिक्षुओं के साथा साझा किया ।

उन्होंने बताया कि आज उनका स्टार्टअप सितारगंज, किच्छा और रुद्रपुर में केतली कैफ़े के नाम से संचालित हो रहा है । उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा ठेले पर चाय बेचने से शुरू किया था । आज इनके तीन ऑउटलेट में 13 कर्मचारी काम कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि उद्यमिता हेतु टीम वर्क का होना आवश्यक है । टीम वर्क के साथ साथ नई चीजों को साथ साथ सीखना आवश्यक है । हम अपने उद्यमिता में और नया क्या कर सकते हैं?

कि जिससे उपभोक्ता को हम अपने उत्पाद की अधिकतम संतुष्टि प्रदान कर सके जिससे उपभोक्ता स्वतः हमारे उत्पाद को दोबारा इस्तेमाल को प्रेरित रहे । अच्छे उद्यम हेतु उत्पाद का बेहतर होना जितना आवश्यक है उससे भी अधिक जरूरी है उसको सेल करना । उन्होंने प्रशिक्षुओं से अपने उद्यम यात्रा के विविध पहलुओं की चर्चा की । प्रशिक्षुओं ने भी इस परिचर्चा में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया ।

आज के कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ॰ आशीष अंशु के द्वारा किया गया ।

About The Author