October 31, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को कराया गया औद्योगिक भ्रमण

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोडा, टिहरी गढ़वाल मे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के सप्तम दिवस में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल डॉ० अजय कुमार, सदस्य डॉ० अमित कुमार सिंह, डॉ० जोगेदर कुमार, डॉ० भरत गिरी गोसाई एवं श्री अंकित रावत के दिशा निर्देशन में सुनहरी गाड़ स्थित भिलंगना वैली कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, घनसाली टिहरी गढ़वाल मे प्रतिभागियों का औद्योगिक भ्रमण कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय उद्यमी एवं डायरेक्टर भिलंगना वैली कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड श्री भगवती प्रसाद नौटियाल द्वारा प्रतिभागियों को औषधीय पादपो के महत्व और उनसे बनने वाले उत्पादों जैसे तेल, शैंपू, कंडीशनर, फेस वॉश, हर्बल टी, हवन सामग्री आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

साथ ही साथ प्रतिभागियों को प्रयोगात्मक रूप से आशवन विधि द्वारा पादपो से तेल निकालने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया।

इस दौरान उन्होंने परिसर का भ्रमण कराकर प्रतिभागियों को जड़ी बूटियां के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

About The Author