हरिद्वार: आज सोमवार को संयुक्त अधिकारी कर्मचारी संघर्ष समिति के तले कर्मचारियों ने शासन के वित्त विभाग द्वारा 09 बिंदुओं पर फिर से जवाब मांगा है जिसके चलते अभी भी विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वेतन आयेगा या नहीं आएगा क्योंकि अभी कुलसचिव और कुलपति महोदय को भी ज्ञात ही नहीं है कि कब तक वेतन आ सकता है।
अध्यक्ष स्मिता कोठियाल और सुनीता तिवारी, बीना मठपाल ने कहा कि कर्मचारियों के घर राशन पानी बच्चों की फीस के लिए रुपए भी नहीं है और माननीय मुख्यमंत्री जी इस विभाग को देख रहे हैं किंतु फिर भी हमारी समस्याओं को निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
फार्मेसिस्ट संवर्ग से संध्या रतूड़ी, के एन भट्ट, मोहित मनोचा ने कहा कि कर्मचारियों की सुनने वाला कोई नहीं है कर्मचारी लोन डिफॉल्टर हो गया है 100साल पुराने ऋषिकुल की हालात दयनीय है आयुर्वेद की दशा सुधरने की जगह बिगड़ रही है उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया कि जल्द ही आप इस मामले का पटाक्षेप कर कर्मचारियों के पांच माह का वेतन दिलवाने की कृपा करेंगे।
डा शोभित, डा अवधेश कुमार,डा मयंक भटकोती ने कहा कि आंदोलन प्रदर्शन जारी रहेगा और उग्र हो गया है आज पूर्ण रूप से ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय में पूर्ण कार्य बहिष्कार किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश महामंत्री आयुर्वेदिक के के तिवारी, अशोक कुमार, अध्यक्ष उप शाखा छत्रपाल सिंह, ताजबर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे गया है उन्होंने कुलपति, और कुलसचिव को जहां पर सभी अधिकारी और कर्मचारी धरने पर बैठे थे वहां आकर आज शासन में जाना है और फिर एक या दो दिन में वेतन का बजट आ सकता है किंतु कर्मचारी जब तक वेतन का स्थाई समाधान नहीं होता है तब तक आंदोलन प्रदर्शन जारी रहेगा। जल्द ही निस्तारण न होने की दशा में कर्मचारी विश्विद्यालय प्रशासन के भीख मांगने का कार्यक्रम और पुतला दहन का कार्यक्रम के लिए बाध्य होंगे।
पूर्ण कार्य बहिष्कार करने वालों में डा मयंक भटकोती, डा शोभित, डा अवधेश कुमार, सुनीता तिवारी, बीना मठपाल, स्मिता कोठियाल, प्रियंका आर्य, कीर्ति, पंकज कुमार, लोकेंद्र सिंह, मनोज कुमार, लोकेंद्र त्रिलोकी प्रसाद छत्रपाल सिंह, मोहित मनोचा, समीर पांडे, सतीश कुमार, के एन भट्ट, दिनेश लखेडा,प्रबल सिंह, कैलाशों देवी सतीश कुमार सुदेश कुमार, प्रिंस, के के तिवारी, लविका, वंदना अंजुम, ममता, नीमा, डोली, विमला देवी, ब्रिजेश, मोनिका, नीमा , ताजबर सिंह, मनीष पंवार राकेश चंद्र अनिल कुमार, अमित लांबा, विनोद कश्यप, मोहित, दीपक, राकेश कुमार, प्रमोद, राजपाल नीलम बिष्ट,, अशोक चंद्रा, संदीप सिंह, इत्यादि शामिल रहे।