Wednesday, October 15, 2025

समाचार

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह की शोधार्थी सपना रजक के लिए पी-एच. डी. उपाधि की संस्तुति

  • एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह की समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग की शोधार्थी सपना रजक के लिए पी-एच. डी. उपाधि की संस्तुति की गई 

एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह मध्यप्रदेश में आज दिनांक 08.10.2025 को पी-एच. डी. शोध प्रबन्ध की मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई।

प्राकृतिक चिकित्सा एवं योगविज्ञान संकाय की अधिष्ठाता एवं दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो.( डॉ.) उषा खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शोधार्थी सपना रजक द्वारा “महिलाओं पर संचार माध्यमों के प्रभावों का अध्ययन” ( सागर शहर आधारित एक समाजशास्त्रीय अध्ययन) विषय पर डॉ. निखिल चौरसिया ,समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग के निर्देशन में यह शोध कार्य सम्पन्न हुआ।

इस हेतु विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, श्रीमति पूजा मलैया एवं श्रीमति रति मलैया प्रतिकुलाधिपति का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. पवन कुमार जैन की अध्यक्षता में मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई।

मौखिकी परीक्षा हेतु डॉ हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर प्रो. कालीनाथ झा को आमंत्रित किया गया था, उन्होंने पी-एच. डी. मौखिकी परीक्षा विधिवत् सम्पन्न कराई।

इस अवसर पर प्रो. आर. सी. जैन, अधिष्ठाता, कला एवं मानविकी संकाय, डॉ. निधि असाटी, अधिष्ठाता बेसिक एण्ड एपलाइट साइंस, प्रो. उषा खंडेलवाल,अधिष्ठाता नेचुरोपैथी एण्ड योगिक साइंस, डॉ. आशीष कुमार जैन, संस्कृत विभागाध्यक्ष, डॉ. विवेक गेडाम, सहायक निदेशक, शोध विकास विभाग, डॉ शैलेंद्र जैन अधिष्ठाता छात्र कल्याण. अधिष्ठाता अकादमिक डा. शमां खानम डॉ. प्रमिला कुशवाहा विभागअध्यक्ष समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग, डॉ. वन्दना पाण्डेय, डॉ दुर्गा महोबिया. मनीषा दीक्षित, डॉ. राहुल वर्मा, प्रो.सूर्यनारायण गौतम, डॉ. दीपक रजक, डॉ वंदना शुक्ला, डॉ. विजय कुमार साहू, डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. आशीष जैन, डॉ. संदीप तिवारी, प्रभात कुमार अहिरवार, ईशा सचदेव, आकाश राजपूत, गोविंद विश्वकर्मा आदि अनेक प्राध्यापक एवं शोधार्थी भी उपस्थित रहे।

About The Author