प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान संकाय, एकलव्य विश्व विद्यालय, दमोह द्वारा एक दिवसीय,आर्ट ऑफ़ लिविंग की योग की कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ।

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह की कुलाधिपति प्रो. डॉ. सुधा मलैया के संरक्षण, कुलगुरु प्रो. डॉ. पवन कुमार जैन व कुलसचिव प्रो. डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गयाा।

जिसका प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की वंदना से हुआ, जिसे डॉ स्वाति गौर ने प्रस्तुत किया l तत्पश्चात् मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर डॉ. उषा खण्डेलवाल, अधिष्ठाता – प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान तथा दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा “आर्ट ऑफ लिविंग” विषय पर यह एक दिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ मुख्य अतिथियों के स्वागत से किया।

इसके बाद मुख्य वक्ता के रूप में योग विशेषज्ञ श्री प्रशांत असाटी जी ने ध्यान को बहुत सरल रूप में विवेचित किया एवं ध्यान के लाभ बताए। इसके साथ उन्होंने जीवन जीने के सूत्र बताए एवं कुछ आसन भी करवाए । श्री प्रशांत असाटी जी ने ध्यान क्रिया द्वारा मन की शांति व आत्म शक्तियों को जानने की प्रक्रिया बताई।श्री मोदी जी ने जीवन जीने की कला पर प्रकाश डाला।

प्रो. डॉ .उषा खण्डेलवाल ने जीवन में योग की महत्ता बताते हुए कहा कि योग से जीवन में आत्मिक, आध्यात्मिक, शारीरिक एवं मानसिक लाभ होता है l इस कार्यक्रम की सह-संयोजक डॉ. निधि असाटी अधिष्ठाता – बेसिक एप्लाइड साइंस ने योग की आवश्यकता बताई।

इस कार्यक्रम में डॉ. स्वाति गौर, डॉ. कपिल साहू, डॉ. वंदना पांडे , श्री ओंकार चौरसिया, डॉ. सरिता जैन का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम की व्यवस्था श्री योगेश कुमार पटेल ने एवं संचालन डॉक्टर अभय कुमार ने किया l इस संपूर्ण कार्यक्रम में एकलव्य विश्व विद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों की उपस्थितिभारी संख्या में रही। राष्ट्रगान के साथ इसका समापन हुआ ।

आभार प्रो. डॉ .उषा खण्डेलवाल द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम की सफलता पर डॉक्टर मनीषा दीक्षित, डॉक्टर दीपक , डॉ. निधि असाटी, डॉक्टर वैभव कैथवास, डॉ. सूर्यनारयण गौतम, ड. सरिता पांडे, कीर्ति असाटी, शिवानी असाटी, डॉ. आशीष जैन, डॉ. आर. सी. जैन, डॉ. अर्चना पाठक, डॉ. वंदना शुक्ला, डॉ. दुर्गा महोबिया, डॉ. प्रमिला कुशवाहा, बबली, डॉ. विवेक गेडाम , श्रीमती, प्रतीक्षा गेडाम, मीनल,श्वेता मिश्रा, गोविन्द विश्वकर्मा ,प्रभात चौधरी, आकाश ठाकुर , डॉ. सुधीर गौतम , डॉक्टर विजय साहू आदि अध्यापकों ने बधाईयाँ दी।



 

About The Author