October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

एकलव्य विश्व विद्यालय में ज्ञान परंपरा और अक्षय तृतीया विषय पर हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Img 20240512 072711

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह की कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया, कुलपति डॉ पवन कुमार जैन, कुलसचिव प्रो प्रफुल्ल कुमार शर्मा जी के निर्देशन तथा प्रेरणा से 11 मई 2024 को संस्कृत विभाग,एकलव्य विश्व विद्यालय दमोह द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा और अक्षय तृतीया पर्व पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई ।

Img 20240512 Wa0010

जिसमें प्रतियोगिता के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार जैन शिक्षाचार्य ने निबंध प्रतियोगिता के नियमों से समस्त विद्यार्थियों को परिचित कराया साथ ही विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ सरिता जैन दोशी जी ने निर्णायक मंडल के सदस्यों में प्रोफे उषा खंडेलवाल, डॉ अभिषेक कुमार जैन, डॉ सुधीर कुमार गौतम जी का सम्मान किया ।

निर्णायकशास्त्रीय मंडल द्वारा चयनित 3 विद्यार्थियों को कला एवम मानविकी संकाय प्रमुख द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया ।

पुरस्कार के उपरांत विभागाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया । इसके पूर्व 18अप्रैल 2024 को राम नवमी के उपलक्ष्य में जैन दर्शन में अयोध्या और राम विषय पर विभाग द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता संपन्न कराई गई थी जो बहुत ही सफल रही और 13 मई 2024 को 11 बजे आचार्य शंकर जन्म उत्सव पर भारतीय ज्ञान परंपरा के स्तंभ आद्य शंकराचार्य विषय पर प्रोफेसर उषा खंडेलवाल जी के व्याख्यान संपन्न होने की सूचना भी प्रसारित करते हुए सभी की उपस्थिति हेतु निवेदन किया ।

About The Author