October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

एक बंदर ऑफिस के अंदर ,ऑफिस में बन्दर ने किया निरिक्षण, देखें वायरल विडियो

Img 20231016 112321

ऑफिस में बन्दर के द्वारा निरिक्षण किये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

मामला सहारनपुर के बेहट का है जहाँ एक मजेदार वाकया देखने को मिला जब एक बंदर उप रजिस्ट्रार कार्यालय में पहुंच गया और फाइलों को पलटने लगा ।

बंदर ने काफी देर तक अफसर की तरह फाइलों को पलटा। ऑफिस के कर्मचारियों ने उसे केला देकर ध्यान भटकने की कोशिश की लेकिन वह अपने कार्य में लगा रहा।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर को केला देकर रिश्वत देने की भी कोशिश की गई मगर इस ईमानदार बंदर ने रिश्वत को नजरअंदाज कर अपने निरीक्षण के काम को ही प्राथमिकता दी यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

इसे लेकर लोग तरह के ट्वीट कर रहे हैं जबकि उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया, “इस दौरान किसी फाइल को नुकसान नहीं हुआ है”।

देखें वीडियो

 

About The Author