राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की एनएसएस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन रेस का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर सर्वप्रथम प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित द्वारा सभी छात्राओं को देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई गईl इसके पश्चात जिला समन्वयक श्री ललित मोहन पांडे द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय एकता दिवस की महत्ता एवं मनाए जाने के प्रयोजन पर प्रकाश डाला गया l
प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ ऋतु सिंह ने बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के अविस्मरणीय योगदान के बारे में जानकारी दी l
NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललिता जोशी ने सरदार पटेल के सिद्धांतों की वर्तमान परिदृश्य में प्रसंगिकता पर प्रकाश डाला l
एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ रेखा जोशी के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया l
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रही l