एनएसएस राष्ट्रीय एडवेंचर कैंप, मनाली (हिमाचल प्रदेश) में राजकीय महाविद्यालय थत्यूड की छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
टीम उत्तराखंड ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, मनाली में आयोजित 10 दिवसीय एनएसएस राष्ट्रीय एडवेंचर कैंप (05–14 नवम्बर 2025) को अपूर्व अनुभवों के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड की दो छात्राओं का चयन भी इस शिविर में हुआ। कुमारी चांदनी बी ए प्रथम सेम एवं कुमारी सानिया बी ए प्रथम सेम। दोनों छात्राओं ने शिविर में सफलतापूर्वक सभी प्रशिक्षण लिए।
विघालय के 20 एनएसएस कैडेट्स ने दिल्ली, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के कुल 100 कैडेट्स के साथ भाग लेते हुए अनुशासन, टीमवर्क और साहस का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
उन्होंने निम्न गतिविधियों में शानदार सफलता प्राप्त की—
🧗♂️ रॉक क्लाइम्बिंग
🪂 रैपलिंग
🥾 उच्च-हिमालयी ट्रेकिंग
🌊 रिवर क्रॉसिंग
🎭 सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
प्रत्येक गतिविधि ने नई चुनौतियाँ, नए अनुभव और आत्मविश्वास की नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं। हमारी टीम के जज़्बे और प्रदर्शन पर वास्तव में गर्व है।
एनएसएस — नॉट मी, बट यू
एडवेंचर • अनुशासन • नेतृत्व


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ