हरिद्वार: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस ( इंडिया) उत्तराखंड की हरिद्वार इकाई जिला अध्यक्ष पद के लिए राहुल वर्मा और जिला महामंत्री के पद पर संदीप रावत को चुना गया।
हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस ( इंडिया) उत्तराखंड की हरिद्वार इकाई मुख्य संयोजक प्रोफेसर पी एस चौहान के निर्देशानुसार आम सभा की बैठक प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्व सम्मति से हरिद्वार इकाई के जिला अध्यक्ष पद के लिए राहुल वर्मा और जिला महामंत्री के पद पर संदीप रावत को चुना गया।
यह पदाधिकारी शीघ्र ही नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस की नई जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे। मनोनीत पदाधिकारियों ने पत्रकारो की समस्याओं के निदान और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करने की बात कही। साथ ही उत्तराखण्ड से प्रकाशित लघु, मध्यम और मझोले समाचार पत्रों के हितों के संरक्षण के लिए प्रयास करने को कहा।
इस अवसर पर नव मनोनीत जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री को यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पत्रकार हितों के लिए निरंतर सक्रिय रहने की अपेक्षा की गई। पत्रकारों के हित में पारदर्शिता और इमानदारी के साथ कार्य करने की अपेक्षा की तथा पत्रकारिता में जो साफ छवि संगठन ने बनाई है वह बरकरार रहनी चाहिये। उपस्थित संगठन के सभी सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर पीएस चौहान, सुनील दत्त पांडे, रामचंद्र कनौजिया, आदेश त्यागी, धर्मेंद्र चौधरी, जयपाल सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, राव रियासत पुंडीर, सुनील पाल, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, बालकृष्ण शास्त्री, मुदित अग्रवाल, अमित कुमार शर्मा, सतीश गुजराल, डॉक्टर शिवा अग्रवाल, प्रेमचंद्र गिरी, स्वरूप पुरी, सचिन सैनी, डॉ प्रवीण कुमार, योगेंद्र सिंह, नीलम सैनी, राधेश्याम विद्याकुल, जोगेंद्र सिंह मावी, कुमकुम शर्मा, प्रतिभा वर्मा, सुमेश खत्री, विकास चौहान, पुलकित शुक्ला, विकास खरे शमशेर बहादुर, सुनील मिश्रा, विवेक शर्मा, जहांगीर मलिक, राजकुमार पाल, मनीष कागरान, अश्वनी बिश्नोई, सुमित यश कल्याण, रविंद्र सिंह, शिवकुमार शमार्, विकास गर्ग, अरुण कश्यप, सुनील कुमार, मनोज गिरी, सचिन कुमार, जीतू कोरी, ओम प्रयास सहित पत्रकार मौजूद रहे।