एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी व उनके परिवार को सोशल मीडिया पर एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है।

इस मामले में एम्स के पीआरओ ने ऋषिकेश कोतवाली में आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर संदीप शर्मा नाम के युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एम्स ऋषिकेश के पीआरओ और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली।

पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने मामला संज्ञान में आते ही जानकारी पुलिस हो देते हुए आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

इस मामले में संदीप शर्मा नाम के युवक के खिलाफ पीआरओ श्री थपलियाल ने पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

About The Author