27-8-2024 : आज लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा चार्ट, पोस्टर एवं मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे द्वारा छात्र-छात्राओं को रचनात्मक कार्यों में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी ने देवभूमि उद्यमिता के माध्यम से आयोजित होने वाले कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी।
राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इंशा, द्वितीय स्थान रितु, तृतीय स्थान देवयानी जोशी व चतुर्थ स्थान पर सुष्मिता सरकार ने प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली ठाकुर, द्वितीय स्थान देवेंद्र सिंह बिष्ट व तृतीय स्थान दीक्षा कोटिया रही।
चार्ट प्रतियोगिता में मिनाक्षी जोशी प्रथम, वैशाली बिष्ट द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर अंजलि ठाकुर रही।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी, डॉ. इंद्र मोहन पंत, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. मनोज कुमार जोशी और डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे रहे। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. गीता तिवारी पाण्डे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वीणा सनवाल, मुन्नी जोशी, कार्तिक रजवार, हरीश चंद्र जोशी, अमित शर्मा, सुशीला राणा, अंकिता के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी, निवर्तमान छात्र संघ पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।