December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

एल.बी.एस. के 24 रोवर रेंजर्स समागम शिविर में करेंगे प्रतिभाग

Img 20241022 Wa0051

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के 24 रोवर रेंजर्स ने प्रादेशिक सचिव भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड स्टेट देहरादून द्वारा 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 05 दिवसीय समागम शिविर में स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट चम्पावत में प्रतिभाग किया।

रोवर रेंजर्स एस.आर.एम. लीडर गीता जोशी और कन्हैया भट्ट के नेतृत्व में 12 रेंजर्स ईशा उप्रेती, दीया बिष्ट, अंजली सुयाल, दीक्षा कोटिया, पायल जोशी, इशिता भट्ट, प्राची बिष्ट, योगिता अधिकारी, किरण आर्या, अंजली मिश्रा, गीता जोशी और 12 रोवर्स पवन कुमार आर्या, अनुज सुयाल, राहुल सतवाल, नीरज, करण जोशी, यशपाल राम, अजय सनवाल, अमन तिवारी, दीपक, करण दुमका यश चौहान ने प्रतिभाग किया।

प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने रोवर रेंजर्स को अनुशासित होकर समागम शिविर में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर रोवर प्रभारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, रेंजर्स प्रभारी डॉ. कमला पाण्डे, दिनेश जोशी, हरीश चन्द्र जोशी और डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. अनीता सिंह, डॉ.जयचंद्र कुमार गौतम, डॉ. रीता दुर्गापाल आदि प्राध्यापक, कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author