December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर एसपी देहात द्वारा देहात क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ आयोजित की गई गोष्ठी

हरिद्वार: एसएसपी हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में एसपी देहात द्वारा देहात के क्षेत्राधिकारियों व थाना/कोतवाली प्रभारियों के साथ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य देहात क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना वह लंबित अपराधों की निस्तारण के संबंध में, सभी ने अपनी अपनी राय देते हुए किया गया विचार विमर्श ।

नई चौकियों के सृजन पर चर्चा

बैठक में देहात क्षेत्र के नए प्रस्तावित चौकियों के सृजन एवं व्यवस्था के विषय में गहन विचार-विमर्श किया गया। इन चौकियों के माध्यम से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में पुलिसिंग को और मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

बाहरी न्यायालयों में लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण

ऐसे आपराधिक प्रकरण, जो हरिद्वार जनपद से बाहर के न्यायालयों में विचाराधीन हैं, उनके शीघ्र निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

लावारिस मालों का शीघ्र निस्तारण हेतु कार्यवाही

लंबे समय से थानों में जमा लावारिस मालों के शीघ्र निस्तारण पर भी विशेष चर्चा हुई। निर्देश दिए गए कि यदि नोटिस भेजे जाने के बाद भी कोई दावेदार नहीं आता, तो नियमानुसार इनकी तत्काल नीलामी की जाए।

आगामी कांवड़ मेले की तैयारी पर विशेष फोकस

बैठक में देहात क्षेत्र में आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत आवश्यक सुरक्षा उपकरणों, ट्रैफिक व्यवस्था, और अन्य लॉजिस्टिक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। मेला क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन हेतु सभी अधिकारियों को अपनी भूमिका स्पष्ट रूप से दी गई।

आगामी त्योहारों के लिए फोर्स प्रबंधन

बैठक के अंत में आने वाले प्रमुख त्योहारों के दौरान भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और फोर्स प्रबंधन को लेकर रणनीति बनाई गई। सभी अधिकारियों को सामूहिक समन्वय और सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।

About The Author