January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ऑनलाइन मीटिंग ले रहे थे डीएम, स्क्रीन पर चल गई अश्लील वीडियो,….

एउत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। डीएम की मौजूदगी में ऑनलाइन मीटिंग के दौरान एक शख्स ने अचानक पॉर्न वीडियो चला दिया।

इसके बाद डीएम ने इसे बंद करवाया और मामले में पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं। इस दौरान मीटिंग में कई अधिकारी मौजूद थे।

मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले का है जहां शिक्षा विभाग की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की मौजूदगी में एक मीटिंग होनी थी, जिसे गूगल मीट पर ऑनलाइन रखा गया था। इस दौरान मीटिंग में एक शख्स ने अचानक TV स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चला दिया. इससे मीटिंग में अफरा-तफरी मच गई.

वीडियो के प्ले होते ही DM का ध्यान इस ओर गया तो उन्होंने तुरंत वीडियो बंद करवाया। आनन-फानन में मामले की जानकारी साइबर पुलिस दी गई। इसके बाद से अब जांच जारी है। इस मीटिंग में डीएम के अलावा बीएसए रिद्धि पांडेय, बेसिक शिक्षा विभाग के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।

दरअसल, महाराजगंज जिले के DM संतोष कुमार शर्मा एक संवाद कार्यक्रम के लिए NIC ऑडिटोरियम में मौजूद थे, यहां से वे ई-चौपाल के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ले रहे थे, बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी, पत्रकार और आमजन के साथ चर्चा की जा रही थी।

इस दौरान स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग्स, किताबों के वितरण, मिड-डे मील, युग्मन जैसे समस्याें पर अपनी बात रखी जा रही थी, लेकिन तभी जैसन नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन टीवी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चला दिया।

About The Author