T-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से करारी हार के दौरान रन बनाने से चूके ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है ।
वह बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने से भी बहुत बुरी तरह निराश हैं, खबर है कि इसी के चलते उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
हालांकि आईपीएल समेत अन्य लीगों में खेलते रहेंगे। डेविड वॉर्नर के नाम 49 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है।
डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद वह लगातार तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते रहे।
हालांकि, डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन वनडे और टी20 फॉर्मेट में खासे कामयाब रहे। इसके अलावा डेविड वॉर्नर आईपीएल के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शुमार हैं।
इस खिलाड़ी की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2016 अपने नाम किया था. आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं।
डेविड वॉर्नर ने 112 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कियाकिया। जिसमें इस खिलाड़ी के नाम 44.6 की एवरेज से 8786 रन बनाए।
डेविड वॉर्नर के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 3 दोहरा शतक के अलावा 26 शतक दर्ज है। इसके अलावा वह 1 बार 300 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। साथ ही इस बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों में 37 फिफ्टी जड़े,इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर ने 97.26 की स्ट्राइक रेट और 45.01 की एवरेज से 6932 रन बनाए।
वनडे मैचों में उन्होंने 22 शतक जड़े. साथ ही 33 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए 110 टी20 मैचों में डेविड वॉर्नर ने 139.77 की स्ट्राइक रेट और 40.52 की एवरेज से 6565 रन बनाए। इस फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर के नाम 1 शतक के अलावा 28 अर्धशतक दर्ज है।