‘नवल टाइम्स न्यूज़,  दिनांक 7.12.2023 : आज ओंकरानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में प्रभारी प्राचार्य डॉ0 दिनेश कुमार टम्टा की अध्यक्षता में मतदान जागरूकता समिति द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें श्रीकांत पुरोहित, खंड शिक्षा अधिकारी , हिंडोलाखाल , देवप्रयाग द्वारा 18 वर्ष से ऊपर के छात्र-छात्राओं को मतदान को लेकर जागरूक किया गया ।

उन्होंने बताया कि वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए हर गांव के बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क करने को कहा। कार्यक्रम में श्री सजवान, प्राचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज देवप्रयाग भी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता समिति के महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ0 इलियास, डॉ0 अर्चना धपवाल , डॉ0 सृजना राणा, डॉ0 रंजू उनियाल , डॉ0 प्रियंका, श्री दिगंबर जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी कर्मचारियो ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग किया ।

About The Author