Wednesday, September 17, 2025

समाचार

ओंकरानंद सरस्वती रा० महाविद्यालय देवप्रयाग के 7 छात्रों का जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु चयन

Img 20231018 180816

ओंकरानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के ७ छात्रों का चयन १२-१३ अक्टूबर २०२३ को राजकीय इंटर कॉलेज हिंडोलाखाल में आयोजित खण्डस्तरीय प्रतियोगिताओं के आधार पर मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवित्ति योजना हेतु हुआ है ।

गौरव सिंह एवं साहिल सिंह (बाक्सिंग), शाहिल चंद (बास्केट बॉल), प्रियांशु प्रभात एवं संदीप खवास (कबड्डी), मंदीप कुमार (टेबल टेनिस) और पीयूष ध्यानी (वॉलीबॉल) जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेलने हेतु चयनित होकर दिनाँक 17-18 अक्टूबर २०२३ को ऋषिकेश में प्रतिभाग करेंगे।

About The Author