ओंकरानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के ७ छात्रों का चयन १२-१३ अक्टूबर २०२३ को राजकीय इंटर कॉलेज हिंडोलाखाल में आयोजित खण्डस्तरीय प्रतियोगिताओं के आधार पर मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवित्ति योजना हेतु हुआ है ।
गौरव सिंह एवं साहिल सिंह (बाक्सिंग), शाहिल चंद (बास्केट बॉल), प्रियांशु प्रभात एवं संदीप खवास (कबड्डी), मंदीप कुमार (टेबल टेनिस) और पीयूष ध्यानी (वॉलीबॉल) जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेलने हेतु चयनित होकर दिनाँक 17-18 अक्टूबर २०२३ को ऋषिकेश में प्रतिभाग करेंगे।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।