आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आईक्यूएसी के तत्वाधान में प्रभारी प्राचार्य डॉ दिनेश की अध्यक्षता एवं मतदाता समिति के नोडल अधिकारी डॉक्टर इलियास के द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
इस संगोष्ठी में डॉ इलियास ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र छात्रों को अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाना, एवं अधिक से अधिक वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया।
डॉ सोनिया ने बताया कि 25 जनवरी 2011 को भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई तथा 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के द्वारा आज ही के दिन को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाना घोषित कियाकिय।
इस संगोष्ठी में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ, मतदाता समिति के सदस्य एवं छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया ।