January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओंकारानंद सरस्वती महाविद्यालय देवप्रयाग में छात्र-छात्राओं को वितरित की गई एडबेडाजोल दवाई

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ के अवसर पर छात्र-छात्राओं को एडबेडाजोल दवाई वितरित की गई।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग देवप्रयाग द्वारा उपलब्ध कराई गई एडबेडाजोल दवाई वितरित की गई।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 प्रीति कुमारी ने कृमि पर विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा की 19 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं में कृमि मुक्ति सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है ।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को अवगत किया की गंदे हाथो द्वारा भोजन करना तथा साफ-सफाई नहीं रखने से पेट में संक्रमण जन्म होता है, तथा अनेक प्रकार के रोग जन्म लेते है । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author