November 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओंकारानंद सरस्वती महाविद्यालय देवप्रयाग: छ: दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के पाँचवे दिन 22.9.2023 को प्रशिक्षक श्री विशाल पचौड़ी द्वारा ग्रुप डिस्कशन के बारे में बताया जिसमें उन्होंने इसका महत्व बताया और कहा कि तथ्यपरक जानकारी को विनम्रता और दृढ़ता के साथ प्रस्तुत करना ज़रूरी है ।

आज छठे दिन प्रशिक्षण का आख़िरी दिन रहा और प्रशिक्षक श्री विशाल पचौड़ी द्वारा प्रॉब्लम सॉल्विंग, इंटरव्यू एवं प्रजेंटेशन स्किल्स पर विस्तृत जानकारी दी |

कार्यक्रम के समापन की ओर जाते हुए संयोजक डॉक्टर प्रतीक गोयल ने श्री विशाल जी का धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों को उनके द्वारा कराए गए सभी विषयों को अमल में लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो प्रीति कुमारी ने श्री विशाल पचौरी जी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया । इस अवसर पर कौशल विकास टीम के सदस्य डॉ प्रियंका और डॉ रश्मि मौजूद रहे एवं समस्त महाविद्यालय परिवार और कर्मचारी मौज़ूद रहें।

About The Author