ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के पाँचवे दिन 22.9.2023 को प्रशिक्षक श्री विशाल पचौड़ी द्वारा ग्रुप डिस्कशन के बारे में बताया जिसमें उन्होंने इसका महत्व बताया और कहा कि तथ्यपरक जानकारी को विनम्रता और दृढ़ता के साथ प्रस्तुत करना ज़रूरी है ।
आज छठे दिन प्रशिक्षण का आख़िरी दिन रहा और प्रशिक्षक श्री विशाल पचौड़ी द्वारा प्रॉब्लम सॉल्विंग, इंटरव्यू एवं प्रजेंटेशन स्किल्स पर विस्तृत जानकारी दी |
कार्यक्रम के समापन की ओर जाते हुए संयोजक डॉक्टर प्रतीक गोयल ने श्री विशाल जी का धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों को उनके द्वारा कराए गए सभी विषयों को अमल में लाने के लिए प्रोत्साहित किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो प्रीति कुमारी ने श्री विशाल पचौरी जी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया । इस अवसर पर कौशल विकास टीम के सदस्य डॉ प्रियंका और डॉ रश्मि मौजूद रहे एवं समस्त महाविद्यालय परिवार और कर्मचारी मौज़ूद रहें।


More Stories
साधन सहकारी समिति गजा के चुनाव समपन्न- श्रीमती रुकमा देवी सभापति व दिनेश प्रसाद उनियाल उप सभापति निर्वाचित
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल को मजबूत एवं सशक्त कर ऊंचाइयो की ओर ले जाना है लक्ष्य-डा.विशाल गर्ग