ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनांक 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) कार्यक्रम अधिकारी/ प्रभारी प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार के द्वारा छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरित होकर निरंतर ऊर्जावान बने रहने हेतु प्रेरित किया गया।
डॉ० दिनेश कुमार के द्वारा छात्र छात्राओं को राष्ट्रहित में भी चिंतन शैली के विकास करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ० एम एन नौडियाल द्वारा छात्र छात्राओं को बताया गया कि विवेकानंद सात्विकता की प्रति मूर्ति होते हुए भी वैश्विक स्तर के ख्यातिलब्ध महापुरुष थे अतः उनका जीवन प्रत्येक भारतवासी के लिए अनुकर्णीय हैं ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र नवीन कुमार, अरविंद सिंह ,वंदना रावत, अमिता ध्यानी,रिया अलखनिया, पलक नेगी, शालिनी, आदि उपस्थित रहे।
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग