January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओंकारानंद सरस्वती रा० महाविद्यालय देवप्रयाग में बड़े उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज बड़े उत्साह से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 प्रीति कुमारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तथा डॉ 0 दिनेश कुमार द्वारा निदेशक उच्च शिक्षा का संदेश पढ़ा गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 प्रीति कुमारी द्वारा बताया गया कि भारतीय संविधान की मुख्य सुंदरता उसकी सार्वभौमिकता है।

इसके साथ ही प्रोफेसर प्रीति कुमारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि राष्ट्रीय ध्वज तथा राष्ट्र के अन्य प्रतीक चिन्हों का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है।

कार्यक्रम में डॉ0 एम0एन0 नौडियाल, शौकीन सिंह, महताब सिंह, सूरज, नरेन्द्र, दिनेश, अर्जुन, रवि तथा संदीप इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About The Author