October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओंकारानंद सरस्वती रा० महाविद्यालय देवप्रयाग में हुआ “महिला सुरक्षा’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

Img 20240209 Wa0027

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनाँक 9.2.24 को ‘महिला उत्पीड़न एवं निवारण समिति’ एवं आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त त्त्वावधान में , प्राचार्य प्रो प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में , ‘महिला सुरक्षा’ विषय पर एक संगोष्ठी कराई गई ।

इस कार्यक्रम में थाना देवप्रयाग से आये हुए मुख्य वक्ता एस.आई. श्री अनिरुद्ध मैठाणी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान समय में सुरक्षा ही बचाव है ।

उन्होंने छात्राओं को विशेष रूप से सलाह दी की पहली बार में ही अपने प्रति ग़लत हो रही चीज़ो के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाए और चुप बिलकुल ना रहें ।

थाना देवप्रयाग की सुश्री सीमा ने छात्र – छात्राओं से अपने मोबाईल पर उत्तराखण्ड पुलिस ऐप डाउनलोड कर गौरा शक्ति पर छात्राओं का रजिस्ट्रेशन करवाया ।

विस्तृत से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की महिलाएं इस ऐप के माध्यम से अपने साथ होने वाले अत्याचार और दुर्व्यवहार की शिकायत कर सकती हैं । महिलाएं इसमें उपलब्ध टोल फ्री नंबर पर कॉल करके किसी भी समय मदद ले सकती हैं ।

वहीं इसमें नजदीकी पुलिस स्टेशन की लोकेशन और नंबर भी उपलब्ध है । ऐप में पुलिस विभाग के अधिकारियों के नंबर भी उपलब्ध हैं, जहां से महिलाएं सीधे वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर सकती हैं ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो प्रीति कुमारी ने कहा की गौरा शक्ति ऐप महिलाओं के पास ऐप के रूप में वह शक्ति है जिसके माध्यम से वे सुरक्षित रहेंगी । उन्होंने छात्राओं को आगाह किया कि उनके साथ कुछ भी ग़लत होता है तो वह तुरंत इसकी जानकारी अपने परिवार अथवा प्राध्यापकों को दे ।

इस अवसर पर सुश्री सरिता, ‘महिला उत्पीड़न एवं निवारण समिति’ की नोडल ऑफिसर डॉ अर्चना धपवाल एवं सदस्य डॉ शीतल , डॉ रंजू उनियाल , डॉ सृजना राणा , डॉ रश्मि एवं डॉ प्रियंका मौजूद रहे ।

About The Author