आज दिनांक 14 दिसम्बर 2023 को ओमकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता समिति द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा0 दिनेश कुमार टम्टा ने की । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अनामिका (बी०एससी० तृत्तीय वर्ष) ने लोकतन्त्र को समझाते हुये मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही। काजल (बी०९० प्रथम सेमे०) , सुधान्शु (बी०ए० तृतीय सेमे०) तथा सुखदेव (बी०ए० प्रथम सेमे०) ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान में पैसे लेकर वोट नहीं देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मतदाता जागरूक समिति के नोडल अधिकारी डा० मो० इलियास ने अहम भूमिका निभाई । साथ ही डा० आदिल कुरैशी ने मतदान को अधिकार के रूप में लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
डा० सुबोध कुमार ने मतदान की प्रक्रिया को महत्वपूर्ण बताया एवं सभी को इस राष्ट्रीय पर्व में सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में डा0 अर्चना धपवाल, डा0 लीना पुण्डीर, डा० प्रियंका, डा० प्रतीक गोयल, डा० सृजना राणा, डा0 दिनेश नेगी तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।