January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओमिक्राॅन का खतरा: लग सकता हैं नाइट कर्फ्यू और कुछ प्रतिबंध

देहरादून में ओमिक्राॅन वायरस (Omicrom virus) का एक केस मिलने के बाद राज्य सरकार ने तैयारियां और तेज कर दी हैं जिसके चलते आज मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की अध्यक्षता में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा उत्तराखंड शासन तथा सचिव आपदा प्रबंधन और पुर्नवास विभाग सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार की उपस्थिति में अमिक्राॅन वेरिएंट की रोकथाम को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों में उच्च स्तरीय विचार विमर्श किया गया।

जिसके तहत बैठक में सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस वैरीअंट से निपटने के लिए ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत अस्पतालों में बेड़, ऑक्सीजन, दवाइयां आदि की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए हैं ।

इसके अतिरिक्त इस वेरिएंट के संक्रमण को रोकने से संबंधित सभी पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया यह भी कहा गया कि समस्त जनपदों को कोविड-19 टीकाकरण हेतु डोर टू डोर सर्वे को और गति दी जाए तथा दिन प्रतिदिन वैरीअंट के संक्रमण को रोकने संबंधित सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाए। आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम उठाए जाएं यदि आवश्यकता होगी तो नाइट कर्फ्यू अथवा अन्य प्रतिबंध लगाए जाने पर भी विचार किया जाएगा।

About The Author