Tuesday, September 16, 2025

समाचार

ओ०स० राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग मे हुआ संगोष्ठी का आयोजन

Img 20231101 Wa0019

दिनांक 31.10 2023 को ओ०स० राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग मे राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आई0क्यू0ए0सी0 , राजनीति विज्ञान विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें भारतीय स्वतन्त्रता प्राप्ति हेतु वल्लभ भाई पटेल के महान योगदान को याद किया गया। सर्वप्रथम वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्राज्वलित किया गया।

मंच का संचालन करते हुये श्रीमतीअर्चना धपवाल ने कहा कि विश्व के इतिहास में पटेल जी पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होनें इतनी बड़ी संख्या में रियासतों का एकीकरण कर भारत की एकता एवं अखण्डता को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

डॉ० एम० एन० नौडियाल ने कहा कि देश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने के लिए समाज को संकीर्ण मानसिकताओं से उठकर काम करना होगा क्योंकि देश यदि आन्तरिक रूप से मजबूत होगा तभी देश अखण्ड एवं सुरिक्षत रह सकता है।

प्राचार्य प्रो० प्रीति कुमारी ने बताया कि अखण्ड भारत को बनाने में वल्लभ भाई पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके कारण उनको सरदार की उपाधि दी गई।

इसके उपरांत महाविद्यालयपरिवार ने एकता दिवस पर शपथ ली और ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया जिस में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं नें भाग लिया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी मौज़ूद रहें ।

About The Author