हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में पत्नी की पाठल से निर्मम हत्या कर फरार हुए हत्यारोपी पति को पुलिस ने उस वक्त धर दबोचा जब वह नेपाल भागने की फिराक में था। हत्यारोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीती थाना कनखल क्षेत्र के मोहल्ला गौरव विहार जमालपुर कलां स्थित मकान में सुरेन्द्र यादव की पत्नी का शव कमरे के फर्श पर लहू-लुहान अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था। मृतका को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया था। मामले में मृतका के भाई महेश की ओर से मृतका के पति सुरेन्द्र यादव मूल निवासी ग्राम फुल्लेपुर थाना अथमलगोला जिला पटना बिहार के खिलाफ कनखल थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
मामले में जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए। लेकिन आरोपी लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी में विलम्ब के चलते एसएसपी की ओर से आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। लेकिन पुलिस को पता चला कि आरोपी बिहार भाग गया तो पुलिस की एक टीम लगातार बिहार मेे डेरा डाले हुए थी।
नेपाल भागने की थी योजना वहीं पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी सुरेन्द्र बिहार से नेपाल भागने की फिराक में है और अपने जरुरी कागजात लेने के लिए अपने गांव फुल्लेलपुर पटना आया। सूचना पर पहले से ही एक्टिव पुलिस टीम ने हत्यारोपी सुरेन्द्र को बीते कल उसके ग्राम फुल्लेलपुर चौक, पटना बिहार बाजार से दबोच लिया और हरिद्वार लेकर आ गई।
आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। सोमवार आरोपी सुरेन्द्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।