हरिद्वार: उत्तराखंड जल संस्थान हरिद्वार के सहायक अभियंता कार्यालय रामनगर ज्वालापुर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
आजादी के इस महोत्सव में संजय सैनी सहायक अभियंता ने धूमधाम से ध्वजारोहण किया व सभी ने साथ मिलकर राष्टगान गया, परवेज़ आलम अपर सहायक अभियंता, विशाल यादव व प्रशान्त कोठारी कनिष्क अभियंता ने सबके साथ मिलकर इस स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए पौध रोपण किया व शहर व देश को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया ।
सहायक अभियंता संजय सैनी ने कहा इस शुभ अवसर पर हम सबको यह प्रण लेना चाहिए कि प्रेम प्यार और अच्छा व्यवहार सदैव सर्वोपरि है और हम सबको साथ मिलकर समाज को प्रत्येक प्रकार की कुरीतियों से बचना व बचाना है व स्वच्छ एवं सुंदर समाज बनाना है ।
कमल किशोर सैनी ने सबके साथ मिलकर बहुत लगाए देशभक्ति के नारे ‘भारत माता की जय’ हिन्दुस्तान जिन्दाबाद’ ।
संजय शर्मा के द्वारा गाये गए गीत ने सबको देशभक्ति में डूबा दिया पुरानी यादों के साथ सबकी आंखे नम हो गयी । सब उनके गीत में डूब गये।
हमारे देश के इस सर्वश्रेष्ठ त्योहार को बहुत खुशी से मनाया गया, इस अवसर पर विनीत कुमार, नरेन्द्र राजपूत, रमेश चन्द्र, सुनील मिश्रा, नीरज , भुवनेश्वर सैनी , अजय शर्मा , अबरार अली , सुरेश चौहान, सतेंद्र सिंह, तेज प्रकाश काला, विनोद सैनी आदि ने सहयोग दिया । मुँह मीठा करके सबने एक दूसरे को गले लगाके दी बधाईयां ।