November 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कन्या महाविद्यालय कोटा में हुआ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

Img 20240309 135306

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्री ओम कृष्ण बिरला -लोकसभा अध्यक्ष, भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि डॉ गीता राम शर्मा क्षेत्रीय निदेशक कोटा रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य द्वय, डॉ0 अजय विक्रम सिंह चंदेल प्राचार्य, जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय एवं डॉ. सीमा चैहान प्राचार्य राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ ।

इस अवसर पर महाविद्यालय में वर्ष पर्यन्त आयोजित होने वाली सह शैक्षणिक गतिविधियों की विजेता छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Img 20240309 135339

सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट (आर्मी विंग) स्नेशा सिंह, सर्वश्रेष्ठ कैडेट (एयर विंग) भावना सेन, सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयं सेविका आकांक्षा बघेल, सर्वश्रेष्ठ रेंजर स्वाति एवं खिलाड़ी दीक्षा और मेहनाज खान, संगीत की छात्रा जानवी सेन और तन्वी गौतम को सम्मानित किया गया।

Img 20240309 150741

मुख्य अतिथि श्री ओम बिडला ने महाशिवरा़ित्र एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाओं ने अपनी नई ऊर्जा, नई सोच, नई संकल्प और श्रम से नए-नए क्षेत्रो में सफलता प्राप्त की है।

आदिकाल से ही आध्यात्म और संस्कृति क्षेत्र में तथा स्वातंत्रा के बाद सामाजिक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महिलाऐं संवेदनशील होती है आज समाज सेवा, समाज सुधार विज्ञान तकनीकि, अंतरिक्ष, राजनीति खेल, सेना, पुलिस, स्टार्टअप, सभी क्षेत्रो में नए और विकसित भारत के निर्माण में महिला शक्ति योगदान दे रही है भारत का अमृत काल हमारी युवा महिलाओं एवं छात्राओं का काल है।

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच कर बेटियों को शिक्षित करने का हमें संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्राएँ और उनके परिजन, शहर के गणमान्य जन एवं महाविद्यालय परिवार के समस्त संकाय सदस्य और छात्राएँ उपस्थित रहे।

आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य डाॅ0 सीमा चैहान ने कहा कि आज महिलाओं को सम्मान देने का दिन है आप ने हमारी प्रतिभाओं पुरस्कृत करके इसे सार्थक बनाया है।

साथ ही छात्राओं के सर्वांगिण विकास के लिये महाविद्यालय में खेल के मैदान और खेल सुविधाओ को बढाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ नीतिका सिंह और श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

 

About The Author