December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कफ सिरप पीने से 66 बच्चों की मौत, WHO का अलर्ट

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारतीय मेडेन फार्मास्युटिकल्स कंपनी द्वारा बनाए गए चार खांसी और ठंडे सिरप पर एक चिकित्सा उत्पाद अलर्ट जारी किया है। डब्लूएचओ के अलर्ट में कहा गया है कि इस बात की आशंका अधिक है कि गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत भारतीय कंपनियों में बनी सर्दी-खांसी की दवाई पीने के कारण हुई है। इसके बाद केंद्र सरकार ने हरियाणा स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी द्वारा निर्मित चार कफ सिरप की जांच शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ ने भारत के औषधि महानियंत्रक को कफ सिरप के बारे में सतर्क कर दिया है।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने तुरंत मामले को हरियाणा नियामक प्राधिकरण के समक्ष उठाया और इसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी है। कफ सिरप का निर्माण हरियाणा केसोनीपत में मेसर्स मेडेन फार्मास्युटिकल लिमिटेड द्वारा किया गया है. फर्म ने इन दवाइयों को केवल गाम्बिया को ही निर्यात किया था। कंपनी ने अभी तक इन आरोपों का जवाब नहीं दिया है।

डब्लूएचओ की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक दवा के जहरीले प्रभाव की वजह से पेट में दर्द, उल्टी आना, डायरिया, मूत्र में रुकावट, सिरदर्द, दिमाग पर प्रभाव और किडनी पर असर होने लगता है। डब्लूएचओ का कहना है कि जब तक संबंधित देश की अथॉरिटी पूरी तरह से जांच न कर ले, इन दवाओं को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसकी वजह से दूसरी जानलेवा बीमारियां भी हो सकती हैं।

फिलहाल, जिन चार कफ सिरप को मौत की वजह माना जा रहा है कि प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफ़ेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप शामिल हैं। खास बात ये है कि इसे तैयार करने वाली सोनीपत की कंपनी ने इन दवाइयों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर डब्ल्यूएचओ को कोई गारंटी नहीं दी है।

About The Author