एनटीन्यूज़,हरिद्वारः माननीय रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी के द्वारा निरंतर किए गए प्रयास आज सफल हुए, हरिद्वार सिडकुल में 300 बेड (50 सुपर स्पेशलिटी बेड सहित) के E.S.I.C. अस्पताल का माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी व केंद्रीय श्रम मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र यादव जी, माननीय उत्तराखंड राज्य श्रम मंत्री हरक सिंह रावत जी व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत जी व प्रदेश अध्यक्ष माननीय मदन कौशिक जी तथा E.S.I.C. के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य के लिए अधिकृत की गई भूमि का निरीक्षण करने के उपरांत निर्माण कार्य प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

इस अस्पताल के खुलने से औद्योगिक इकाईयों में कार्य करने वाले हजारों कर्मचारियों व उनके परिजनों सहित क्षेत्रवासियों की अच्छे इलाज के लिए देहरादून, दिल्ली, चंडीगढ़ आदि शहरों की दौड़ खत्म हो जाएगी और उन्हें अपने क्षेत्र में ही चिकित्सकीय विशेषज्ञों की देखरेख में गंभीर बीमारियों का इलाज कराने में आसानी होगी।

इस अस्पताल से औद्योगिक इकाईयों में कार्य करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों व उनके परिजनों को बहुत अच्छे इलाज का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर भाजपा के सभी वरिष्ठ कनिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर सभी कर्मचारियों की ओर से माननीय रानीपुर विधायक जी व केंद्र व प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया गया.

About The Author