Thursday, October 16, 2025

समाचार

कला कन्या महाविद्यालय, कोटा की एनसीसी आर्मी विंग को स्वतंत्रता दिवस की परेड में मिला प्रथम स्थान

Img 20240816 123145

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा की एनसीसी आर्मी विंग की कैडेट्स के द्वारा 7 राज. गर्ल्स बटालियन एनसीसी के नेतृत्व में उम्मेदसिंह कोटा स्टेडियम में दिनांक 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस की परेड में मार्च पास्ट किया गया जिसके लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार से प्रदान किया गया।

Screenshot 2024 08 16 12 30 31 014 Cn.wps.moffice Eng Edit

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पारुल सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की 31 कैडेट्स ने सीनियर अंडर ऑफिसर स्नेशा सिंह की अगुवाई में परेड में हिस्सा लिया एवं जिला स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किया।

लगभग 8 दिन के कठोर प्रशिक्षण के पश्चात कैडेट्स ने यह सफलता हासिल की। क्षेत्रीय निदेशक प्रोफेसर डॉ गीताराम शर्मा जी, राजकीय कला कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सीमा चौहान एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने कैडेट्स को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

कैडेट्स ने महाविद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भी अपनी प्रस्तुतियां दी। प्राचार्य डॉ सीमा चौहान के परेड निरीक्षण के पश्चात स्टेडियम की तरफ प्रस्थान किया।

इसके अतिरिक्त आर्मी विंग के लगभग 70 कैडेट्स के द्वारा उम्मेद सिंह स्टेडियम से अंटाघर चौराहे के शहीद सर्कल तक तिरंगा रैली आयोजित की गयी।

Screenshot 2024 08 16 13 36 42 003 Cn.wps.moffice Eng Edit

सभी कैडेट्स ने तिरंगा रैली एवं मार्च पास्ट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी भागीदारी दी। तिरंगा रैली की अगुवाई 7 राज़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी यूनिट से कमांडिंग अधिकारी कर्नल सुधा केवी के द्वारा की गई।

Screenshot 2024 08 16 13 36 57 367 Cn.wps.moffice Eng Edit

इसके अतिरिक्त राजकीय कला कन्या महाविद्यालय एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट पारुल सिंह, सूबेदार मेजर जसवन्त सिंह, गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर लकी एवं हवलदार रंजन कुमार तथा हवलदार गुरजीत सिंह की उपस्थिति तिरंगा रैली एवं परेड कार्यक्रम में रही।

 

About The Author