Friday, October 17, 2025

समाचार

कला कन्या महाविद्यालय कोटा में सीखों कमाओ” योजना के तहत आयोजित तीन दिवसीय ‘राखी प्रदर्शनी एवं बिक्री’ का हुआ समापन

Img 20240816 Wa0050

आज दिनांक 16.08.2024 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के नवाचार प्रकोष्ठ के अन्तर्गत “सीखों कमाओ” योजना के तहत आयोजित की गई तीन दिवसीय ‘राखी प्रदर्शनी एवं बिक्री’ का समापन हुआ।

इसके अन्तर्गत एम.ए. अन्तिम वर्ष की छात्राओं कुमकुम सोनी और रिशिका सोनी द्वारा हस्त र्निमित राखियों की स्टॉल लगाई और विक्रय किया। महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं छात्राओं ने राखियों को खूब सराहा और अनेक राखियां खरीदी।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि वे अपने इस कार्य में नवाचार करते हुए अधिक दक्षता प्राप्त करें तभी ग्राहकों को आकार्षित कर पायेंगी।

नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सुनीता शर्मा ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए बताया की उन्हे लागत न्यूनतम करते हुए बिक्री अधिकतम करने के प्रयास करने चाहिए।

इस अवसर पर डॉ. बिन्दु चतुर्वेदी, डॉ. हिमानी सिंह, डॉ. ज्योति सिडाना, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. बीनू कुमावत, डॉ. मिथलेश सोलंकी, आदि सदस्यों ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।

About The Author