October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कला कन्या महाविद्यालय कोटा में कैंपस प्लेसमेंट एवं करियर काउंसलिंग सेल ने किया कार्यशाला का आयोजन

Img 20240910 Wa0173

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में कैंपस प्लेसमेंट एवं करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रभारी डॉ. ज्योति सिडाना ने कार्यशाला के उद्देश्य को स्पष्ट किया एवं संक्षिप्त परिचय बताते हुए कहा कि विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय संस्थाएं शिक्षा का प्रचार प्रसार करने और सभी को शिक्षित करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति एवं पुरुस्कार योजना चला रही हैं ताकि देश का कोई भी नागरिक शिक्षा से वंचित ना रहे।

Img 20240910 Wa0175

आज के दौर में ज्ञान एक शक्ति है को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक नागरिक को ज्ञान रुपी शक्ति से परिचित करवाना लगभग सभी संस्थानों का उद्देश्य है. कार्यशाला के पहले चरण में रिलायंस फाऊंडेशन से पधारे सहायक प्रबन्धक श्रीमान मनीष कुमार ने रिलायंस ग्रुप की तरफ से छात्रों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों के विषय में बताया।

रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2024-25 किसी भी स्ट्रीम में प्रथम वर्ष या पूर्णकालिक नियमित स्नातक पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों के लिए है।

आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2024 है और रिलायंस फाउंडेशन इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम में आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लेता है।

इसमें विद्यार्थियों को पहले ऑनलाइन पंजीकृत होना होगा फिर ऑनलाइन परीक्षा में पास होने के बाद चयनित होने पर उन्हें ₹50000 सालाना छात्रवृत्ति प्राप्त होगी, जब तक वह अपनी पूरी शिक्षा पूर्ण नहीं कर लेते तब तक प्रति वर्ष उन्हें यह छात्रवृत्ति दी जाएगी।

कार्यशाला के दूसरे चरण में आरबीआई से पधारे श्रीमान कैलाश जी ने RBI90Quiz के विषय में बताते हुए कहा कि रिज़र्व बैंक के 90वें वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में पूर्व-स्नातक विद्यार्थियों के लिए एक राष्ट्रव्यापी क्विज़ आयोजित की जा रही है।

यह प्रतियोगिता चार स्तरों पर आयोजित की जा रही है और इसमें प्रत्येक स्तर पर आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें 10 लाख, 8 लाख व 6 लाख तक के ईनाम प्राप्त कर सकते हैं. इसमें चार चरण होंगे पहले चरण में आपको अपने फ़ोन या लैपटॉप से ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी जो 15 मिनट की होगी और उसमे 36 सवालो के उत्तर देने होंगे. यह परीक्षा 19 से 21 सितम्बर के बीच सुबह 9 से रात के 9 बजे के बीच कभी भी दी जा सकती है।

ऑनलाइन राउंड को पास करने वाले विद्यार्थी अगले राउंड में जायेंगे जो ऑफलाइन होंगे- राज्य स्तरीय राउंड, जोनल राउंड और फाइनल/अंतिम राउंड।

यह तीनों राउंड क्रमशाः जयपुर, चंडीगढ़ और नॉएडा में होंगे वहां आने-जाने और ठहरने का खर्चा RBI द्वारा वहन किया जायेगा।

कार्यशाला में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ प्रेरणा शर्मा, प्रो. राजेन्द्र महेश्वरी, डॉ. दीप्ति जोशी और डॉ. धर्म सिंह मीणा उपस्थित रहे और 240 छात्राओं ने सहभागिता की।

About The Author