राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा की एनसीसी आर्मी विंग की कैडेट नंदिनी गोचर ने उदयपुर में चले कैंप में चयनित होकर थल सैनिक कैंप को दिल्ली में पूर्ण किया है।
महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी डॉ पारुल सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में एनसीसी आर्मी विंग 7 राज गर्ल्स बटालियन के अंतर्गत संचालित है तथा इस वर्ष बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा नंदिनी गोचर का चयन प्रतिष्ठित भारतीय थल सैनिक कैंप के लिए हुआ था।
पिछले वर्ष महाविद्यालय की तीन कैडेट्स का एक साथ चयन थल सैनिक जैसे प्रतिष्ठित कैंप के लिए हुआ था। महाविद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि लगातार महाविद्यालय के कैडेट्स कैंप के लिए चयनित होकर अखिल भारतीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
कोटा एवं उदयपुर में लगे अलग अलग कैम्पों के लगभग दो महीने के कठिन परिश्रम के पश्चात कैडेट्स दिल्ली में गैरिसन ग्राउंड में संचालित इस कैंप में भाग ले रहे हैं जहाँ पूरे भारत की 17 एनसीसी बटालियन से आये लगभग 700 कैडेट्स कैंप में संचालित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं।
थल सैनिक कैंप एनसीसी के सबसे प्रतिष्ठित कैंप में से एक है जिसमें अकादमिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स का चयन किया जाता है। कैंप में हेल्थ एंड हाइजीन, जजिंग डिस्टेंस एवं फील्ड सिग्नल, ओब्स्टेकल दौड़, मैप रीडिंग, फायरिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं तथा कैंप के विजेता डायरेक्टरेट को रिपब्लिक डे कैंप के लिए 50 अतिरिक्त अंक यही से मिल जाते हैं।
कैडेट नंदिनी गोचर का चयन कैंप में अकादमिक प्रतियोगिताओं के लिए हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सीमा चौहान ने बताया कि कैडेट्स अत्यंत कठिन परिश्रम के पश्चात इस मुकाम को हासिल करते है।
01 सितम्बरसे 12 सितम्बर तक दिल्ली में संचालित इस कैंप को नंदिनी गोचर ने सफलतापूर्वक पूर्ण किया है, 14 सितम्बर को उदयपुर पहुंचकर तीन दिन कैडेट्स को उदयपुर दर्शन के पश्चात 17 सितम्बर को कैडेट वापस कोटा पहुंचेगी।