राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा के गृह विज्ञान विभाग एवं फेविक्रिल के संयुक्त तथावधान में ‘नवीन पल्लव एवं कौशल’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14. 10. 2024 से 16. 10. 2024 का उद्घाटन प्राचार्य डॉक्टर सीमा चौहान द्वारा किया गया ।

कार्यशाला में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा निष्कासित वस्तुओं को नवीन स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

कार्यशाला में विभिन्न प्रकार की कलाएँ यथा लिम्पन आर्ट, सन आर्ट, फैब्रिक आर्ट, ब्लू पॉटरी, मधुबनी कला, वरली कला पिछवाई आदि कलाओं का प्रयोग करते हुए पुरानी वस्तुओं को नवीन स्वरूप दिया जाएगा।

गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. दीपा स्वामी ने बताया कि करीब 60 छात्राओं ने इस कार्यशाला में सहभागिता की।

फेविक्रिल कम्पनी से आई विषय विशेषज्ञ सुश्री कनिष्का सिंह ने विभिन्न कलाओं के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की।

प्रोफेसर श्रुति अग्रवाल (गृह विज्ञान विभाग) ने बताया की पिछवाई एवं मधुबनी कला का प्रयोग करके घरेलू सजावट की विभिन्न वस्तुओं का निर्माण किया जा सकता है ।

कार्यशाला में श्रीमती मीरा गुप्ता, सुश्री मानसी दाधीच, डॉ. पारुल सिंह, डॉ. निधि मीणा ने भी कार्यशाला में अपना सहयोग प्रदान किया ।