December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कला कन्या महाविद्यालय कोटा में कलकत्ता से आई सुरीली गायिका शहाना अली खान ने अपने गायन से किया मंत्र मुग्ध

Img 20241111 Wa0177

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में सांस्कृतिक मंच एवं स्पिक मैके के तत्वावधान में शहाना अली खान ने राग यमन एवं विहाग विभिन्न आलाप तानों के साथ प्रस्तुत किया।

प्रस्तुति के बाद संगीत छात्राओं को राग यमन में संगीत की बारिकियों का अभ्यास कराया। इनके साथ तबले पर दीपक सिंह ने संगत की।

प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान प्रेरणा शर्मा डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी, डॉ 0 पुनीता श्रीवास्तव आदि ने कलाकारों एवं स्पिक मैके के अशोक जैन आदि का स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक मंच प्रभारी प्रेरणा शर्मा ने किया।

उल्लेखनीय है कि उस्ताद मशकूर अली खान किराना संगीत शैली के एक भारतीय शास्त्रीय गायक और गुरु हैं । किराना शैली के संस्थापक अब्दुल करीम खान व उस्ताद अब्दुल वहीद खान साहेब के पोते के रूप में , वे घराने के पारिवारिक वंश के वंशज हैं। उन्हें उनके पिता, सारंगी वादक शकूर खान ने शिक्षा दी थी ।

मशकूर अली खान ऑल इंडिया रेडियो के साथ ए-ग्रेड कलाकार के रूप में प्रदर्शन करते हैं , और आईटीसी संगीत रिसर्च अकादमी ,में किराना शैली के वरिष्ठ गुरु के रूप रहे हैं।

शहाना अली ख़ान पिता उस्ताद मशकूर अली ख़ान चाचा उस्ताद मुबारक अली साहब की शिष्या हैं…

इस अवसर पर आचार्य गण अनिता तम्बोली, मनीषा शर्मा, बीनू कुमावत, सोमवती शर्मा, अर्चना सहारे, टी एन दुबे, श्रुति अग्रवाल, श्रध्दा सोरल कविता मीणा, तबला वादक घनश्याम राव, देवेंद्र कुमार सक्सेना महूराज राव संगीत छात्राएं आदि उपस्थित थे।

About The Author